Monday, October 15, 2012

क़ानून मंत्री का क़ानून



        अब कांग्रेस सरकार का असली रंग सामने आ रहा है । ये सरकार अपने वफ़ादार मंत्रियों को बचाने के लिये किसी भी हद को पार कर सकती है । एक ताजा उदाहरण कानून मंत्री सलमान खुर्शीद जी के रूप मे हमारे सामने है । जब हमारे देश के माननीय कानून मंत्री ऐसे कृत्य करेंगे, तो बाकी अफ़सरों के बारे मे तो सोचने की आवश्यकता ही नही है । अगर उन पर लगाए गए आरोप निराधार है, तो जब कैग के सदस्य ऑडिट करने गए, तो वहां उन्हे कोई भी क्यों नही मिला और जब कैग ने मंत्रालय का दरवाजा खटखटाया, तो मंत्रालय ने भी अपना पल्ला झाड लिया । इसके लिए मंत्रालय भी जिम्मेदार है, जिसने तथाकथित एनजीओ को 71 लाख रूपये का अनुदान दे दिया ।
        अगर कोई मंत्री जी की शिकायत करने जाता है तो उसका हाल वही होगा जो दिल्ली की सडको पर विरोध कर रहे लोगो का हुआ है । एक तरफ़ तो मंत्री जी शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के लिये एनजीओ चलाते है , वहीं दूसरी तरफ़ उन्ही विकलांग लोगो पर लाठियां बरसाई जाती है । ये कहां का कानून है और कहां का न्याय ।

Sunday, October 14, 2012

वाड्रा बनाम केजरीवाल



अरविंद केजरीवाल ने वाड्रा पर कुछ आरोप लगाए थे । उन आरोपों का विरोध तो कांग्रेस पार्टी के सारे मंत्री कर रहे है लेकिन कोई भी अपनी सफ़ाई मे सबूत पेश नही कर रहा है । अरविंद जी ने जितने भी आरोप लगाए है उनके समर्थन मे सबूत भी पेश किए है, इसलिये उनकी बात को निराधार नही कहा जा सकता । कांग्रेस वाड्रा के समर्थन मे सबूत अवश्य पेश करेगी लेकिन कुछ समय बाद, क्योंकि सबूतों को बनाने मे भी तो समय लगता है । सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि सारे मंत्री अपने आपको सोनिया गांधी परिवार का हितैषी दिखाने की भरसक कोशिश कर रहे है । देश की जनता ने इन्हे गांधी परिवार की सुरक्षा के लिए नही, देश की रक्षा के लिए चुना था ।
सच्चे इंसान को कभी किसी से डरने की आवश्यकता नही होती । अगर वाड्रा पर लगाए गए आरोप गलत होते तो अब तक वो अरविंद जी का गला दबोच चुके होते । अगर अरविंद जी की बाते झूठी है, तो वाड्रा को क्या आवश्यकता थी अपना फ़ेसबुक अकाउण्ट बंद करने की, उन्होने अपने खिलाफ़ लगाए गए आरोपों का जवाब क्यों नही दिया । वाड्रा ने तो ये भी कहा है कि अरविंद जी उन्हे बदनाम कर रहे है । अगर वास्तव मे ही वो आपको बदनाम कर रहे है तो आप उनके खिलाफ़ मानहानी का मुकदमा दायर करिए और सबको बताइए कि आप पाक साफ़ है । लेकिन आप ऐसा नही करेंगे, क्योंकि ये आप भी जानते है कि अरविंद जी के आरोप झूठे नही है ।
  ऊपर से वाड्रा जी हमारे देश को 'बनाना रिपब्लिक' कह रहे है । बनाना रिपब्लिक मतलब राजनैतिक रूप से अस्थिर देश । लेकिन ये जो राजनैतिक अस्थिरता हमारे देश मे पसरी हुई है उसका कारण भी उनकी सास ही है ।